मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा में आयोजित विदाई समारोह मे मुख्य प्रबंधक को दी गई भावभीनी विदाई
बिछुआ। मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा में क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल चतर की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिछुआ शाखा में कार्यरत मुख्य प्रबंधक दुर्गाप्रसाद डेहरिया के सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता डॉक्टर गणमान्य नागरिक सहित बैंक कर्मियों ने माल्यार्पण बुके भेंटकर व साल श्रीफल स्मृति चिन्ह देखकर स्वागत किया तथा उनके चालीस साल के सफल कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य सहित दीर्घायु वाह स्वस्थ रहने की कामना की। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सरकारी कर्मी को एक दिन सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित होता है। उन्होंने दुर्गा प्रसाद की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत्त होने से हम लोगों को इनकी कमी खलेगी। वहीं, सेवानिवृत्त दुर्गा प्रसाद ने कहा कि मुझे बिछुआ की जनता की ओर से ढ़ेर सारा प्यार और स्नेह मिला है जिसे कभी भुला नहीं पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी में हमने सारा योगदान दिया और बिछुआ के मुख्य प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हो रहा हूं। अपने चालीस वर्ष के कार्यकाल में मुझे यहां अपनापन लगने लगा। इस दौरान कार्यक्रम के पदाधिकारी ने कहा कि पदाधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है परंतु कुछ पदाधिकारी ऐसे भी होते हैं जो अपने कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। इस मौके पर नए शाखा प्रबंधक मुकेश हजारे अधिकारी प्रीति कावड़कर मनोज जयसिंगपूरे भनारिया संतोष कुमरे लक्ष्मण शिववंशी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार