करौंदी कला में तैनात होम्योपैथिक चिकित्सक निलेश कुमार अग्रहरी लापता
सुल्तानपुर। बड़े भाई की शिकायत पर जिला होम्योपैथ चिकित्सा अधिकारी ने एसपी को गुमशुदगी दर्ज कराने का लिखा पत्र, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद पर करौंदी कला में तैनात चिकित्सा डॉक्टर निलेश कुमार अग्रहरि बीते मार्च 20 तारीख से ड्यूटी से बिना कारण बताए गायब रहने की जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फरहाना सगीर ने पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा को गुमशुदगी दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर फरहाना सगीर ने कहा है कि प्रयागराज जनपद के रहने वाले डॉक्टर निलेश कुमार अग्रहरी के बड़े भाई रितेश अग्रहरि नहीं बताया कि 19 मार्च सायं से उक्त चिकित्सक से फोन बन्द होने के कारण संपर्क टूट चुका है जिसके कारण कोई बात नहीं हो पा रही है। जिला होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर फरहाना सगीर ने कहा है कि इस मामले की जानकारी के लिए जब करौदी कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात (स्वीपर) सफाई कर्मी निजामुद्दीन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 20 मार्च से उक्त डाक्टर साहब ऑफिस नहीं आ रहे हैं। परिवार वालों की सूचना को संज्ञान लेते हुए जिला चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथिक ने डॉक्टर नीलेश कुमार अग्रहरि का गुमशुदगी दर्ज करने की लिखित तहरीर पुलिस अधीक्षक को दी है। विभागीय जानकारों ने बताया कि डॉक्टर निलेश कुमार अग्रहरि इसके पहले यूपी बोर्ड में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाली है। लोकसभा चुनाव में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार