विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

आज से सांसद मेनका का 10 दिवसीय दौरा, करेंगी चुनावी अभियान का शुभारंभ

आज से सांसद मेनका का 10 दिवसीय दौरा, करेंगी चुनावी अभियान का शुभारंभ

सांसद पांच दिनों में लोकसभा क्षेत्र के 101 प्रमुख स्थानों पर जनता से होगी सीधे रूबरू

केएमबी संवाददाता

सुलतानपुर। सुल्तानपुर की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी सुल्तानपुर से दोबारा टिकट मिलने के बाद 10 दिवसीय दौरे पर 1 अप्रैल को संसदीय क्षेत्र पहुंचकर चुनावी कैंपेन का शुभारंभ करेंगी।श्रीमती गांधी 1अप्रैल को दिल्ली से 3:00 बजे दोपहर कूरेभार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें के 123 किलोमीटर पर पहुंचेंगी। यहां पर पार्टीजनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा।इसके बाद श्रीमती गांधी का जगह-जगह स्वागत होगा।शहर पहुंचने पर श्रीमती गांधी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी।5 बजें बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं संग बैठक होगी। 6:30 बजे शास्त्रीनगर आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी 2 अप्रैल को 10:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लेंगी। इसके बाद 10:30 बजे अहिमाने, 10:45 बजे प्रतापगंज बाजार, 11:00 बजे महेशुआ,11:15 बजे कन्धईपुर बाजार,11:30 बजे शंभूगज बाजार, 11:50 शिवगढ़ बाजार ,12:10 श्रीरामपुर चौराहा,12:30 बजे गारवपुर बाजार,1:15 बजे अमरुपुर,1:20 बजे कोथरा बाजार,1:30 बजे चांदा बाजार, 1:50 बजे कोइरीपुर शिवाला, 2:15 बजे छतौना बाजार,2:30 बजे शाहपुर, 245 बजे किन्दीपुर, 3:15 बजे बधूपुर बाजार,3:45 बजे शाहगढ़ कुटीवा, 4:00 बजे कैलाश मैरिज लाल लंभुआ, 4:15 बजे कामतागंज बाजार एवं 4:30 बजे हनुमानगंज बाजार में क्षेत्र वासियों द्वारा आयोजित स्वागत/ नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।श्रीमती गांधी का 3 अप्रैल को 10:00 बजे महादेवपुर चौराहा,10:15 बजे बरौसा, 10:30 बजे मोतिगरपुर तिराहा,10:40 बजे पांडेबाबा,11:00 बजे बरवारीपुर पेट्रोल पंप के पास क्षेत्रवासियों द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्रीमती गांधी 11:10 बजे पटेल चौक कादीपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। 11:20 बजे 
बजरंगनगर में क्षेत्र वासियों द्वारा स्वागत होगा। 11:40 बजे बिजेथुआ धाम पर दर्शन करेंगी।12:00 बजे करनवल 12:15 बजे करौंदीकलां,12:30 बजे सूरापुर,12:50 बजे मुड़िला,1:15 बजे अलीपुर बाजार,1:30 बजे गिधौना, 1:45 बजे नरवारी बाजार, 2:00 बजे अखंडनगर, 2:15 बजे बछेड़िया, 2:30 बजे राहुलनगर, 2.45 बजे गोल्हनपारा, 3:00 बजे कैथी जलालपुर, 3:15 बजे बढ़ौली, 3:30 बजे शिव मंदिर के सामने छावनिया, दोस्तपुर में आयोजित स्वागत/नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में सम्मिलित होगी।सांसद श्रीमती गांधी 4 अप्रैल को सदर विधानसभा में आयोजित 21 और 5 अप्रैल को इसौली वि.स. में आयोजित 23 कार्यक्रमों में सम्मिलित होगी।पांच दिनों में सांसद श्रीमती गांधी लोकसभा क्षेत्र के 101 प्रमुख स्थानों पर जनता से सीधे रूबरू होंगी।आगे का विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी होगा।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال