मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर, जिम्मेदार बेखबर, खनन माफियाओं के बल्ले बल्ले

मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर, जिम्मेदार बेखबर, खनन माफियाओं के बल्ले बल्ले

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पुलिस के संरक्षण में खनन माफियाओं का अवैध खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। जहां एक तरफ पूरा जिला प्रशासन चुनाव में व्यस्त है तो वहीं दूसरी तरफ स्थानीय पुलिस की देखरेख में खनन माफियाओं का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। पूरा मामला जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां थानाध्यक्ष के संरक्षण में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है। अवैध खनन करके ट्रालियों पर मिट्टी लाद कर बिना किसी रोक टोक के मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्रालियां थाने के गेट से रात दिन गुजर रही है लेकिन इन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। सूत्रों की माने तो अवैध मिट्टी खनन माफिया सीधे थानाध्यक्ष के संपर्क में रहते हैं और अवैध खनन के एवज में थानाध्यक्ष को मोटी रकम पहुंचती रहती है। फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार थाने से चंद कदम की दूरी पर अवैध खनन का धंधा जोरों पर चल रहा है। यदि विभाग के आला अधिकारी इस बात का संज्ञान ले तो थाना क्षेत्र में कई ऐसे अवैध रूप से चल रहे कारोबार से पर्दा उठ सकता है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال