बोलेरो और टूरिस्ट बस के बीच पिसा बैटरी रिक्शा, महिला की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। प्रयागराज-अयोध्या बाईपास पर दो वाहनों के बीच बैटरी रिक्शा की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बोलेरो और टूरिस्ट वाहनों मे जबरदस्त टक्कर से महिला की मौके पर मौत, हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल बताई जा रहे हैं। आनन फानन में इसकी सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर देहात कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचकर पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचवाया जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है। कोतवाली देहात क्षेत्र के कमनगढ़ स्थित महाराजा ढाबा के निकट हादसा हुआ। हाईवे पर रोक के बावजूद यातायात विभाग की शह पर धड़ल्ले से ई रिक्शे चल रहे हैं। मौके पर पहुंचे देहात कोतवाल बोले ने बताया कि घायलों का कराया जा रहा उपचार और मृतक महिला का शव आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है।
Tags
विविध समाचार