ज्येष्ठ माह के पहले बड़ा मंगल को मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, जगह-जगह पर हुआ भंडारे का आयोजन
सुलतानपुर। ज्येष्ठ माह का प्रथम मंगल पूरे देश भर में पूरे हर्षोल्लास एवं श्रद्धा पूर्वक मनाया। इस दौरान जगह-जगह पर श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजन अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन भी किया गया। भक्तजनो द्वारा कहीं पर भंडारा को कहीं पर शरबत वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस चिलचिलाती धूप में जबकि पारा 45 डिग्री के पार गया हो ऐसे में भक्तों के जोश एवं उत्साह को देखते ही बनता था। भक्तगण भीषण गर्मी को परवाह किए बिना राहगीरों को अपने अपने हाथों से शरबत वितरण करते देखे गए। आने जाने वाले राहगीर भी भंडारे एवं शरबत का लुफ्त उठाते रहे। ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ माह में पड़ने वाला प्रत्येक मंगलवार बड़ा मंगल कहलाता है। इस माह के बड़े मंगल पर विधि विधान से बजरंग बली की पूजा अर्चना करने से साधक को प्रत्येक कष्ट और बाधा से मुक्ति मिलती है। अलग-अलग मंदिरों में सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, बजरंग बाण का पाठ कराया जाता है। ज्येष्ठ माह को पुण्य का माह भी कहा गया है। बजरंग बली को समर्पित इस माह में उनकी विशेष पूजा होती है। इस बार ज्येष्ठ माह में कुल चार मंगलवार पड़ने वाले हैं। इस मौके पर पूरे अवध क्षेत्र में हनुमान जी की पूजा के साथ-साथ भंडारे की भी व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में आज वलीपुर क्षेत्र में प्राचीन हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर राहगीरों व श्रद्धालुओं के लिए बाजार कस्बो व गांव में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन वलीपुर बाजार व जगदीशपुर ग्राम पंचायत में किया गया जिसमें शरबत व छोला चावल तथा बूंदी का प्रसाद ग्रामीणों द्वारा आने जाने वाले राहगीरों व भंडारे में पधारे लोगो के लिए आयोजित किया गया, जिसमे आस पास ग्रामीण क्षेत्र व राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शिवपाल अग्रहरि, बृजेन्द्र तिवारी(बहादुर), भाजपा मंडल अध्यक्ष अवधेश दूबे, प्रधान राममनोरथ वर्मा, गया प्रसाद जायसवाल, सुनील सिंह, सौरभ मिश्र, सर्वेश तिवारी, डा. रामकिशोर मिश्र, विकास मिश्र, शैलेन्द्र यादव, सुरेश तिवारी, संजीव सिंह, आदर्श अग्रहरि, दिनेश अग्रहरि, अनुपम मिश्र, शैलेन्द्र तिवारी, रोहित अग्रहरि, तेजबहादुर यादव, सुरेश मिश्र, शैलेन्द्र प्रताप सिंह(कन्टू) व अन्य कार्यक्रम सहयोगी मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार