वार्ड नंबर दो सौरमऊ-अलहदाद पुर में बाई पास के किनारे बनेगा बसड्डा

वार्ड नंबर दो सौरमऊ-अलहदाद पुर में बाई पास के किनारे बनेगा बसड्डा

केएमबी मोहम्मद अफसर
सुल्तानपुर। नगर के मध्य में बस अड्डा होने के चलते पूरे शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।बीते काफी समय से बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की मांग उठती रही है।कई स्थानों पर जमीन देखी गई किंतु उपयुक्त स्थान नही मिला। सांसद मेनका संजय गांधी ने क्षेत्र के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कई प्रयास किए, किंतु जाम की समस्या दूर नही हुई। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर दो के सौरमऊ, अलाहदाद पुर में सुल्तानपुर -अयोध्या बाई पास रोड के किनारे नगर पालिका का कूड़ा डंप स्थल है। उसे यहां से हटाने की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा अर्से सी की जा रही है,कई बार तो सफाई वाहन चालक व स्थानीय लोगों की बीच कूड़ा गिराने को लेकर बवाल भी हो चुका है। मामला थाना कोतवाली तक भी पहुंच चुका है। अब जाम की समस्या को देखते हुए उक्त कूड़ा डंप स्थल (जो 12 बीघे में फैला है) की जमीन नगर पालिका चेयर मैन प्रवीन अग्रवाल ने बस स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है। उक्त बस अड्डे के स्थानांतरित हो जाने से जहां नगर को भीषण जाम से मुक्ति मिलेगी, वहीं अयोध्या, प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, बलिया, आजमगढ़ जाने वालों के लिए काफी आसानी हो जायेगी।क्षेत्र के निवासियों ने उक्त पहल के लिए सौरमऊ, नारायन पुर वार्ड सभासद अखिलेश मिश्रा व नगर पालिका चेयर मैन प्रवीन अग्रवाल का आभार माना है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال