इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर हर्षित ने बढ़ाया परिजनों एवं गुरुजनों का मान

इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर हर्षित ने बढ़ाया परिजनों एवं गुरुजनों का मान

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। इंटरमीडिएट की वाणिज्य वर्ग की परीक्षा में केएनआईसी में प्रथम स्थान प्राप्त कर हर्षित पांडे ने गुरुजनों के साथ-साथ अपने माता-पिता का का मान बढ़ाया। हर्षित की शुरू से ही मेधावी छात्रों में गिनती होती रही। हाई स्कूल की परीक्षा भी हर्षित ने केएनआईसी से उत्तीर्ण की थी। इससे पहले जूनियर हाई स्कूल की परीक्षाएं सरस्वती विद्या मंदिर से हर्षित ने उत्तीर्ण की थी। बातचीत के दौरान हर्षित ने बताया कि उसका चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर व्यावसायिक दुनिया में कदम रखने का इरादा है। हर्षित के अच्छे अंक लाने से उनके परिजनों एवं गुरुजनों में खुशी की लहर व्याप्त है। हर्षित की माता राधा पांडे ने बेटे की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हर्षित जीवन में एक कामयाब इंसान बने यही हमारी अभिलाषा है। हर्षित के पिता ज्ञान प्रकाश पांडेय ने हर्षित के सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी अभिभावकों से अपील है कि वह अपने बच्चों के पठन-पाठन को लेकर सजग रहें ताकि राष्ट्र निर्माण की दिशा में बच्चे बड़े होकर अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर सकें। हर्षित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال