आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 2 की दर्दनाक मौत झुलसी युवती का चल रहा है इलाज
सुल्तानपुर। मंगलवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से युवक समेत दो की मौत हो गई है। मरने वाले दोनों गोसाईगंज थानाक्षेत्र के सैफुल्लागंज गांव के हैं। वहीं एक युवती झुलसी है, जिसका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में तेज बारिश हुई। इस बीच दस मिनट तक आकाशीय बिजली चमकी व गिरी। आकाशीय बिजली गिरने का प्रकोप गोसाईगंज थानाक्षेत्र के ननुही सैफुल्लागंज गांव में दिखा, जहां गांव निवासी शिवम (19वर्ष) पुत्र गोविंद कुमार कोरी व सोना देवी (54) पत्नी सुरेंद्र कुमार यादव आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गई। दोनों को परिवारीजन तत्काल राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को ब्रॉड डेड घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया जबकि दोनों घरों में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है जिस समय बारिश हो रही थी, शिवम धान के खेत में बेहलन लगा रहा था। वहीं सोना देवी खेत में चरी काट रही थी। दोनों परिवार वाले बिना पीएम कराए शव घर ले आए हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर ठाकुर प्रसाद गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया है।
Tags
विविध समाचार