मनपसंद लड़की से शादी तय न होने से आहत सिपाही ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी

मनपसंद लड़की से शादी तय न होने से आहत सिपाही ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी

केएमबी संवाददाता
UP मे उन्नाव जनपद की हसनगंज कोतवाली में तैनात मुंशी देवांश तेवतिया ने कार्यालय में सरकारी पिस्टल से खुद की दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी। देवांश मूल रूप से बुलंदशहर के गांव नया बांस निवासी देवराज के पुत्र थे। 2019 मे पहली पोस्टिंग यही पर हुई थी। हाल ही मे देवांश क़ी शादी क़ी तैयारी चल रही थी। परिवार के एक सदस्य ने SHO को बताया क़ी परिवार ने उसकी शादी के लिए जो लड़की पसंद क़ी थी.. देवांश उसे रिजेक्ट कर रहा था .. परिवार को यह उम्मीद नहीं थी क़ी इस बात पर देवांश इतना बड़ा कदम भी उठा सकता है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال