बिछुआ के शांति नगर वार्ड, स्कूलों व खेतों में घुसा पानी, ठेकेदार की लापरवाही के कारण जनता को भुगतनी पड़ रही परेशानी

बिछुआ के शांति नगर वार्ड, स्कूलों व खेतों में घुसा पानी, ठेकेदार की लापरवाही के कारण जनता को भुगतनी पड़ रही परेशानी

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े
बिछुआ न्यूज़। बिछुआ नगर में जोरदार तेज बारिश से नगर के वार्डो में घुसा पानी नगर के शांति नगर वार्ड में तेज बारिश से हुआ खेतों में घुसा पानी जिससे खेत में लगी फसल हुई बर्बाद
आपको बता दे की नगर परिषद द्वारा ई टेंडर के माध्यम से प्यार को ठेका किया गया था लेकिन ठेकेदार के लापरवाही के कारण अधूरी नाली निर्माण कर छोड़ दिया गया जिसका भुगतमान नगर के वार्ड की जनता को पड़ रहा है

*नालियों पर रेट ईंट रखने से नालियां हुई जाम*
नगर परिषद के वार्ड शांति नगर में रोड पर मटेरियल पड़े रहने से कभी भी हो सकता है हादस
नगर परिषद अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि आवास निर्माण कर रहे हितग्राहियों के द्वारा रोड व नाली पर मटेरियल रखकर नालियां जाम कर दिया गया था जिसको लेकर नगर परिषद के द्वारा नोटिस भी जारी किया गया था लेकिन हितग्राही के द्वारा नोटिस पर किसी प्रकार का अमल नहीं किया गया और उनके द्वारा मटेरियल नहीं हटाया गया जिसके कारण तेज बारिश से खेतों व वार्ड में पानी घुस गया मटेरियल नहीं हटाने पर संबंधित आवास निर्माण कर रहे मालिकों पर जुर्माना वसूलीकी कार्यवाह की जायेंगी
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال