कस्बा के निकट गोमती नदी में नहाने उतरे कई बच्चों के डूबने की खबर, तलाश जारी

कस्बा के निकट गोमती नदी में नहाने उतरे कई बच्चों के डूबने की खबर, तलाश जारी

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर- गोमती नदी में नहाने उतरे तीन बच्चों की तलाश जारी है।बताया जाता है कि फरहान (13) पुत्र नूर आलम निवासी बेचू खा का पुरवा,आबिद (10) पुत्र इफ्तिखार निवासी गणेशपुर कथौली (जयसिंहपुर) हसनैन (12) वर्ष पुत्र रुखसार बेचू खा का पुरवा समेत कई बच्चे नदी में नहाने के लिए उतरे थे। धीरे धीरे वह गोमती नदी की गहराई में चले गए।उपरोक्त बच्चे अभी परिजनों को मिले नही हैं। गोताखोरों की संख्या बढ़ा दी गयी है। गांव के तैराक भी पानी मे उतर तलाश में लगे हुए हैं। बताते चले कि शहर से महज 2 किलोमीटर दूर कस्बा के निकट गोमती नदी में डूबे बच्चों की खोज शुरू हो गई है। मौके पर एसडीएम ठाकुर प्रसाद, नगर कोतवाल श्री राम पांडे, इंस्पेक्टर अग्निहोत्री, चौकी इंचार्ज शैलेंद्र सिंह, लेखपाल सुनील सिंह समेत कई गांव के प्रधान और ग्रामीण मौजूद हैं। इलाकाई गोताखोर गहराइयों तक पड़ताल कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक कोई सफलता नहीं मिली है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال