खामरपानी में स्वास्थ्य विभाग के हाल बेहाल, इलाज के लिए दर-दर भटकते ग्रामीण

खामरपानी में स्वास्थ्य विभाग के हाल बेहाल, इलाज के लिए दर-दर भटकते ग्रामीण

केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ। आदिवासी विकासखण्ड बिछुआ के ग्राम खामरपानी के स्वास्थ्य केन्द्र के हाल-बेहाल है जिससे ग्रामीणों को उपचार के लिए यहा वहा भटकना पड रहा है। समय पर डाक्टर नहीं मिलते एंव बीएमओ को शिकायत के बाद भी किसी प्रकार क कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। खमारपानी स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर नहीं रहने के कारण आदिवासी विकासखण्ड बिछुआ की गरीब जनता को शासन की योजनाएं का लाभ नहीं मिल रहा है। वही ‌डांक्टर के न रहने पर ‌मजबूरी बस झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करना पडता है। बिछुआ के अधिकािरयों को शिकायत करने के बाद को कार्यवाही नहीं की जा रही है। इस संबंध में उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बिछुआ का कहना है कि जनता के द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि खामरपानी में स्वास्थ्य विभाग मे लापरवाही बरती जा रही है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला प्रशासन को जाएगी ताकि समस्या का हल हो सके। बीएमओ डॉक्टर नीलेश सिड्डाम का कहना है कि खामरपानी स्वास्थ्य केन्द्र की शिकायत प्राप्त हुई जांच कर कार्यवाही की जाएगी एंव दो महिला डाक्टर नहीं आ रही जिसको लेकर मेरे द्वारा लेटर लिख कर दिया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال