अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने शहीद मेजर अमित ठेंगे को दीं श्रद्धांजलि
बिछुआ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने वीर शहीद मेजर अमित ठेंगे के पुण्यतिथि पर शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि एवं शहीद मेजर अमित ठेंगे अमर रहे के नारे लगाये गये। परिषद के अध्यक्ष मोहन घंगारे ने शहीद मेजर अमित ठेंगे के जीवन पर प्रकाश डालते हुवे कहा कि जीन लोगो ने अपना स्वर्णिम वर्तमान राष्ट्र के लिये कुर्बान किया है। ऐसे लोगो के लिये समय निकालकर उनकी यादो को सवारना हम सबका परमकर्तव्य है। इस पावन अवसर पर पूर्व सैनिक उदयभान उइके, शियाजी डोंगरे, सुरेंद्र मोरिया, नारायण प्रसाद मालवीय, गुलाबसिंह चौहान, सिरपतराव ठाकरे, आनंद मालवीय उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार