शिक्षा के क्षेत्र में बिछुआ की श्रुति मांडेकर ने मारी बाजी, बढ़ाया क्षेत्र एवं परिवार का मान सम्मान
छिंदवाड़ा। बिछुआ की श्रुति मांडेकर पिता स्व. शिवराज मांडेकर (रविदास समाज की बेटी) ने रेनेसां विश्वविद्यालय (इंदौर) से 2022-24 बैच में एमबीए की पढ़ाई पूरी कर एमबीए में पूरे विश्वविद्यालय में टॉप किया है। साथ ही यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में उन्हें डिग्री सर्टिफिकेट तथा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि श्रुति की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। श्रुति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने अनुशासन और दृढ़ता बनाए रखी, जिससे वे कठिनाईयों का सामना कर सकीं। श्रुति का कहना है कि वे आगे भी अपने क्षेत्र में और ऊंचाइयों को छूना चाहती हैं और समाज में सकारात्मक योगदान देना चाहती हैं। श्रुति की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, मित्रों और शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। उनकी सफलता से बिछुआ क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है और वे युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन गई हैं।
Tags
विविध समाचार