अगस्त माह की 10 तारीख को हर वर्ष गोमती मित्र मनाएंगे स्वच्छता जागरूकता दिवस

अगस्त माह की 10 तारीख को हर वर्ष गोमती मित्र मनाएंगे स्वच्छता जागरूकता दिवस

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। गोमती मित्र मंडल अब अपने स्वच्छता कार्यक्रमों को विस्तार देने के साथ-साथ इसे जन आंदोलन का रूप देने का प्रयास कर रहा है। उसके स्वच्छता कार्यक्रमों में गोमती मित्रों के साथ-साथ आम जन की सहभागिता कैसे बढ़े इसके लिए गोमती मित्रों को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी जा रही है। शनिवार देर रात सीता उपवन में आयोजित एक कार्यक्रम में गोमती मित्रों ने सर्वसम्मति से अपने प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह के जन्म दिवस को हर वर्ष स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया जिसके तहत हर वर्ष १० अगस्त को हर घाट पर गोष्ठी आयोजित कर व रैली निकाल के आमजन को स्वच्छता कार्यक्रमों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि अब लोगों को स्वच्छता के लिए सरकारी कर्मियों व संसाधनों के बजाय स्वयं आगे आना होगा। इस वर्ष का स्वच्छता जागरूकता दिवस के अंतर्गत पहला श्रमदान कार्यक्रम नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह के आग्रह पर दीवानी न्यायालय परिसर में आयोजित किया गया। बार अध्यक्ष रणजीत सिंह ने गोमती मित्रों को धन्यवाद देते हुए आश्वस्त किया कि उनके स्वच्छता कार्यक्रम में अधिवक्ताओं की ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति के लिए प्रयास किया जाएगा। श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रणजीत सिंह, गोमती मित्र मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, आलोक तिवारी, मुन्ना पाठक, मुन्ना सोनी, राम क्विंचल मौर्य, अजय प्रताप सिंह, अनुज प्रताप सिंह, दिनकर प्रताप सिंह, विनय सिंह, मोहित कुमार, सुजीत कसौधन, राजेंद्र शर्मा, अजय वर्मा, सोनू सिंह, आयुष, अर्जुन, अर्पित, अभय, यश, रोहित, अमन, अवनीश, अनुभव, मान्य आदि।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال