मछुवा कल्याण संस्थान ने तेजभान निषाद को प्रदान की 17100₹ की तत्कालिक आर्थिक सहायता
जनप्रतिनिधियों ने नहीं ली सुध,"मछुवा कल्याण संस्थान" आया आगे
सुलतानपुर। तेजभान निषाद (30) निवासी ग्राम पंचायत सैदपुर वि.ख. कुरेभार,पूरी तरह से शारीरिक रूप से विकलांग,ऊपर से पैरालायसिस आघात हों गया, परिवार में पत्नी और दो छोटे छोटे बच्चे हैं।
दो माह पूर्व से ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज चल रहा आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने के कारण सर्वाधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा, जिससे आर्थिक बोझ तले दबता जा रहा परिवार
संस्था क़े समर्थकों क़े माध्य्म से प्रकाश में आया पीड़ित परिवार, मछुवा कल्याण संस्थान ने आर्थिक मदद का अभियान चलाकर संग्रह की उपरोक्त धनराशि।
रविवार 11-अगस्त-24 को मछुवा कल्याण संस्थान का एक प्रतिनिधि मंडल परिवार से मिलकर आश्रितो को सौंपी 17100₹ की संग्रह की गयी सहायता राशि
इस मौके संतोष निषाद (अध्यक्ष नव युवा निषाद समाज सेवा फतेहपुर संगत) ने कहा कि मछुआ कल्याण संस्थान की तरह सुल्तानपुर के अन्य संगठनों को जरूरत मंद लोगों की आर्थिक मदद करना चाहिए तभी निषाद समाज का विकास सम्भव है।
मछुवा कल्याण संस्थान ने की तेजभान निषाद क़े शीघ्र स्वाथ्य की कामना,तो वहीं पीड़ित परिवार ने संस्थान का जताया आभार
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार निषाद, सनोज निषाद संरक्षक टांटिया नगर, संस्थापक हरीशचंद्र निषाद (प्रबंधक) हरीलाल निषाद सैदपुर, विमल निषाद सैदपुर, जगरूप निषाद भोयें, भगवानदीन निषाद सैदपुर, संतोष निषाद अध्यक्ष (नव युवा निषाद समाज सेवा फतेहपुर संगत) अक्षय निषाद(LIC) भटौता वर्तमान सैदपुर आदि शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार