रिश्वत में महज 5 किलो आलू मांगने का वीडियो वायरल होने पर दरोगा जी सस्पेंड

रिश्वत में महज 5 किलो आलू मांगने का वीडियो वायरल होने पर दरोगा जी सस्पेंड

कन्नौज में एक पुलिस उपनिरीक्षक का वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी एक मामले को निपटाने के लिए रिश्वत में 5 किलोग्राम आलू मांग रहा था। इसका वीडियो वायरल आते ही पुलिसकर्मी की नौकरी खतरे में आ गई। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक मामले को निपटाने के लिए रिश्वत के रूप में पांच किलोग्राम आलू मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक पुलिस अधीक्षक ने पुलिस उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरिख थाने की चपुन्ना चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामकृपाल कथित तौर पर रिश्वत लेने की कोशिश कर रहे थे, जिसके संबंध में छिबरामऊ के क्षेत्राधिकारी ने रिपोर्ट भेजी थी। चौकी इंचार्ज को निलंबित कर पुलिस अधीक्षक में जांच के निर्देश दिए हैं।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال