पुण्यतिथि पर रक्तदान करके किया माँ को नमन, गायत्री परिवार के 24 युवाओं ने किया रक्तदान
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा सेवा दल टीम द्वारा जिला समवन्यक डॉ सुधाकर सिंह की माता जी की पुण्यतिथि पर 24 युवाओ ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला रक्तकोष में आयोजित शिविर का शुभारंभ प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस के गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन करके किया। डॉ सलिल श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान करके माँ को याद करना यह एक नायाब तरीका है। डॉ एस के गोयल ने कहा रक्तदान सबसे बड़ा दान है, गायत्री परिवार समय- समय पर रक्तदान कराकर लोगो की मदद करता रहता है। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा ने कहा रक्तदान सुरक्षित प्रक्रिया है, युवाओ को रक्तदान हेतु आगे आना चाहिए। युवा सेवा दल प्रभारी डॉ अमित ने सभी का धन्यवाद किया। मौके पर रुद्र प्रताप सिंह मदन, डॉ सुधाकर सिंह, गौरव सिंह, सन्दीप सिंह, सरजू प्रसाद वानप्रस्थी, सोनू सिंह, आशीष अग्रहरि, रुद्रेश सिंह, राजेश, अजीत उपाध्याय, मृत्युंजय, अंजनी जायसवाल, त्रिभुवन तिवारी आदि कई लोग मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार