मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा भदरसा -अयोध्या नाबालिग से सामूहिक बलात्कार क़े विरोध में दिया गया ज्ञापन

मछुवा कल्याण संस्थान द्वारा भदरसा -अयोध्या नाबालिग से सामूहिक बलात्कार क़े विरोध में दिया गया ज्ञापन

केएमबी संवाददाता 
सुलतानपुर। मछुवा कल्याण संस्थान क़े अध्यक्ष योगेश कुमार निषाद क़े नेतृत्त्व में शुक्रवार को भदरसा -जनपद अयोध्या, OBC नाबालिग से सामूहिक बलात्कार की घटना क़े संबंध में जिलाधिकारी सुलतानपुर क़े माध्य्म से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को ज्ञापन भेजा गया l

ज्ञापन क़े द्वारा उ प्र सरकार को अवगत कराया गया की उक्त आपराधिक कृत्य से मछुवा समुदाय में रोष व्याप्त हैl

ज्ञापन क़े माध्य्म से संस्थान ने अपनी दो मांगे रखी है 

1- पीड़िता की गोपनीयता बनाये रखते हुए उक्त प्रकरण की जाँच उच्च अधिकारियों से करायी जाय।

2- उक्त प्रकरण को अतिरिक्त पास्को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियो को जल्द से जल्द कड़ी सजा दी जाय जिससे पीड़िता को समय रहते न्याय मिल सके,और भविष्य में इस तरह के अपराधो पर अंकुश लग सके।
उक्त प्रकरण को लेकर ज्ञापन देने वालों में श्री योगेश कुमार निषाद, प्रमोद निषाद (एडवोकेट) बभनगांवा, सनोज निषाद टांटिया नगर, दरगाही निषाद कटांवा, सुनील निषाद (सेक्टर संयोजक भाजपा) बलुआ, रमेश निषाद निषाद कांस्ट्रक्शन, रोहित निषाद मोलनापुर, रवि निषाद (भावी प्रधान प्रत्याशी) चुनहा, हरीलाल निषाद सैदपुर, हरिश्चंद्र निषाद कटांवा (बीमा अभिकर्ता), दिलीप निषाद चुनहा, देवी प्रसाद निषाद कबरी आदि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال