भरथीपुर कोटेदार की तहरीर पर क्रास एफआईआर, उभय पक्षो का शांति भंग में चालान
केएमबी शिवकुमार दुबे
सुल्तानपुर। पिछले कुछ दिन पहले भरथीपुर निवासी चिंतामणि व उनके परिजनों के उपर हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था तो वही अब भरथीपुर निवासी कोटेदार हरिशंकर तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। जहां सोमवार को कोटेदार ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर चिंतामणि शर्मा, अनारा देवी व सोनी शर्मा के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले शनिवार को ट्रक द्वारा आया सरकारी खाद्यान्न उतरवा रहा था कि गाँव के ही निवासी चिन्तामणि शर्मा ने रास्ते को अवरुद्ध कर गाली गलौज करने लगे बीच बचाब कर कोटेदार बाजार चले गए।चिन्तामणि द्वारा फोन करके कोटेदार को भद्दी-2 गालियों व जान से मारने की धमकी देने लगे। इसी बीच कोटेदार कामतागंज बाजार से घर वापस आ रहे थे तो रास्ते में घात लगाकर बैठे चिन्तामणि, अनारा देवी व सोनी शर्मा ने मिलकर कोटेदार के उपर हमला कर दिया। कोटेदार हरिशंकर तिवारी की तहरीर पर पुलिस चिंतामणि, अनारा देवी व सोनी शर्मा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शनिवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाकर शांति भंग में चालान कर दिया।