बीती रात तेज बारिश से गोनी जाखावडी से रामाकोना मार्ग कि तीनो पुलिया हुई धवस्त
छिन्दवाड़ा। गोनी जाखवाड़ी से रामाकोना मार्ग पर ठेकेदार की लापरवाही आ रही सामने, बरसात के पानी मे डूब कर बही पुलिया जिससे आम नागरिकों को आवागमन मे हो रही समस्या। वही देखा जाये तो जाखवाड़ी से रामाकोना मुख्य मार्ग है जिससे होकर सभी ग्रामीण नागरिक स्वास्थ्य विभाग, विद्यालय जाते है जिससे सभी नागरिकों को समस्या का सामना करना पड़ रहा। क्षतिग्रस्त मार्ग होने से विद्यार्थी विद्यालय नही जा पा रहे है जिससे उनकी पढ़ाई पे असर पड़ रहा है। ठेकेदार के लापरवाही के कारण बनी कुंडा रैयाय्त पंचायत के सरपंच आनेतबन ने बताया कि पुलिया की शिकायत ग्रामीणों द्वारा 2022 मे कलेक्टर महोदय को शिकायत की गयी थी लेकिन शासन प्रशासनके द्वारा किसी प्रकार से कोई ध्यान नही दे रहा है जिससे ठेकेदार के हौसले बुलंद होते जा रहे है। लगता है कि ठेकेदार पर शासन प्रशासन मेहरबान है। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेता है या नहीं।
Tags
विविध समाचार