पेसा एक्ट के तर्ज पे पारम्परिक तरीके से मनाया गया भुजलिया पर्व

पेसा एक्ट के तर्ज पे पारम्परिक तरीके से मनाया गया भुजलिया पर्व

केएमबी श्रावण कामड़े
छिंदवाड़ा। जिले के बिछुआ ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुमतरा में विशाल भुजलिया महोत्सव पर्व मनाया गया। इस ग्राम में जो सदियों से चली आ रही आदिवासियों की रूढ़ी प्रथा उनकी संस्कृति, वेष भूषा रीति रिवाज परंपरा आदि को बनाए रखने के लिए छोटे छोटे कार्यक्रमों को भी बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है जो की बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है और इस ग्राम की सबसे अच्छी विशेषता प्रकृति के सुरम्य वादियों में बसा स्वच्छ रमणीय ग्राम गुमतरा जिसकी सीमा पेंच नेशनल टाईगर पार्क से लगे होने के कारण विचरण करते हुवे प्राणियों को आसानी से देखा जा सकता है। इस भुजलिया महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए हमारे मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी पेसा एक्ट जिला समन्वयक कमलेश टेकाम पेसा एक्ट ब्लॉक समन्वयक प्रदीप भलावी रामदास जी उईके (वन विभाग) पुलिस विभाग से मरावी सर एवं पेसा मोबिलाइजर रचना सिरसाम, लवकुश कुमरे, रामकुमार उइके, मुरलीधर उइके की उपस्थिति में पेसा से संबधित चर्चाएं हुवी एवं जिला समन्वयक के द्वारा पेसा से संबंधित एक एक कर जानकारी दी गई और आदिवासियों के पुराने रीति रिवाज को लेकर भी बताया गया कि इसको हमे इसे किस तरह से संजो के रखना है बनाए रखना एवं इस कार्यक्रम के आयोजक आदिवासी सांस्कृतिक युवा मंच का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा एवं यहां के ग्राम वासियों ने अपनी रीति रिवाज वेश भूषा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال