बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत वन स्टॉप सेंटर द्वारा चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
अमेठी। शासन के निर्देश के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि आज दिनांक 13 अगस्त 2024 को जनपद अमेठी के श्री शिव महेश इन्टर कॉलेज, गौरीगंज में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सैकड़ों बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक अभियान में प्रतिभाग किया एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, वन स्टाप सेन्टर योजना, बाल विवाह, घरेलू हिंसा, स्पॉन्सरशिप योजनाएं, 181-महिला हेल्पलाइन नम्बर के बारे में वन स्टाप सेन्टर के मैनेजर गायत्री देवी द्वारा जानकारी प्रदान किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर की सेन्टर मैनेजर गायत्री देवी, श्री शिव महेश इन्टर कॉलेज गौरीगंज की प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा सहित विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रही।
Tags
विविध समाचार