सीएमओ कार्यालय से निकली तिरंगा वाहन रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी
अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से निकली गई तिरंगा वाहन रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि 13 से 15 अगस्त 2024 तक अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा जरूर फहराएं और हर घर तिरंगा अभियान में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अभियान को सफल बनाने में भागीदार बने। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन सामान्य को तिरंगा झंडा वितरित किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार