विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

राशनकार्ड में केवाईसी बन रही उपभोक्ताओं के गले की फांस, कार्डधारक हो रहे हैं परेशान


राशनकार्ड में केवाईसी बन रही उपभोक्ताओं के गले की फांस, कार्डधारक हो रहे हैं परेशान 

आधार कार्ड केंद्रों पर बायोमेट्रिक कराने के लिए खर्च करना पड़ रहा है निर्धारित शुल्क से दोगुना ज्यादा

केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। मान्धाता में दो स्थानों आधार कार्ड बनता है BRC Office और पोस्ट ऑफिस में इन दोनों जगहों पर एनरोलमेंट ऑपरेटरों द्वारा लोगों को लूटा जा रहा है सरकार द्वारा बायोमेट्रिक अपडेट का निर्धारित शुल्क 100 Rs, डेमोग्राफिक्स अपडेट का 50 Rs तथा नए आधार कार्ड बनाए जाने का शुल्क निशुल्क है जबकि एनरोलमेन्ट ऑपरेटरों द्वारा 150 से 200 Rs लोगों से लिया जा रहा है मान्धाता पोस्ट ऑफिस में तो हाल और बुरा है यहाँ तो पोस्ट ऑफिस सरकारी समय से पहले सुबह लगभग 6-7 बजे ही खोल दी जाती है जिससे कि किसी किसी बड़े आला अधिकारी के छापे का भी खतरा न हो मान्धाता पोस्ट ऑफिस में आधार एनरोलमेन्ट को लेकर भस्टाचार चरम पर है ऐसा लगता है ऊपर से नीचे तक सभी आला अधिकारी मिले हुए है इसलिए आजतक कोई कार्यवाही नहीं हुई   
       
सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों के लिए करवाई जा रही केवाईसी अब गरीबों के लिए गले की फांस बनती जा रही है और गरीब राशनकार्ड उपभोक्ता हजारों रूपयों को खर्च करने पर मजबूर हो रहे हैं वहीं उपभोक्ताओं को आधार केंद्रों पर ठगा जा रहा है। आपको बता दें कि राशनकार्ड में जितने यूनिट हैं उनका सत्यापन सरकार द्वारा कराया जा रहा है जिसके लिए उचित दर की दुकानों पर केवाईसी अपडेट की जा रही है इसमें सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि कुछ लोगों के आधार बायोमेट्रिक न होने के कारण केवाईसी नहीं हो रही है वहीं 5 वर्ष के उपर के बच्चों का बायोमेट्रिक नहीं हो पा रहा है जिसके कारण गरीब उपभोक्ता आधार केंद्र पर बायोमेट्रिक कराने के लिए जा रहे हैं और वहाँ पर मनमाना शुल्क वसूल किया जा रहा है।ऐसा एक केंद्र पर नहीं है लगभग सभी केंद्रों पर मनमाना शुल्क लिया जा रहा है जिसके कारण गरीब राशनकार्ड उपभोक्ताओं को भारी नुकसान पहुंच रहा है।बायोमेट्रिक अपडेट न होने के कारण राशनकार्ड से नाम कटने का डर भी फैला हुआ है।गरीब राशनकार्ड उपभोक्ताओं द्वारा सरकार से बायोमेट्रिक कराने का कोई दूसरा विकल्प प्रयोग करने की मांग की जा रहीं हैं और बायोमेट्रिक करने के लिए फेस फोटो एवं आँख की फोटो से राशनकार्ड बायोमेट्रिक करने का विकल्प भी सही है जिसके फिंगर प्रिंट राशनकार्ड में नहीं आ रहे हैं उनको कोई दूसरा विकल्प देना चाहिए जिसके कारण गरीब उपभोक्ताओं का आधार केंद्रों पर बायोमेट्रिक कराने पर हजारों रुपये खर्च को बचाया जा सके।
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال