विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

बिछुआ पुलिस को मोटरसाइकिल गिरोह पकड़ने में मिली बडी सफलता, 1लाख 65 हजार जप्त कर भेजा जेल

बिछुआ पुलिस को मोटरसाइकिल गिरोह पकड़ने में मिली बडी सफलता, 1लाख 65 हजार जप्त कर भेजा जेल

 केएमबी श्रावण कामड़े
बिछुआ पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडकर प्लेटिना ,होन्डा साईन,स्लेन्डर ,एच.एफ.डीलक्स सहित कुल 04 मोटर सायकल कीमती – 1 लाख 65 हजार रुपये की जप्त कर आरोपियो को भेजे जेल । टी आई राजपूत ने बताया कि –पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) सौरभ तिवारी के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर साइकिल चोरी के आरोपी एवं माल की तलाश हेतु आदेश निर्देश दिये गये कि पृथक पृथक टीम लगाकर माल एवं आरोपी की तलाश करे। दिनांक 09/09/24 को प्रार्थी ताराचंद पिता डोला बेटे निवासी मडकापुर चौकी खमारपानी थाना बिछुआ द्वारा रिपोर्ट पंजीबद्ध कराया की प्रार्थी की मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक MP 28 MN 8538 को ग्राम जैतपुर पाडुरंग कुमरे के खेत के पास मेन रोड से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बिछुआ में अपराध क्रमांक 294/24 धारा - 303(2) BNS पंजीबद्ध किया गया एवं दिनांक 11/09/24 को प्रार्थी संजू कुमार मरावी पिता बापूराम मरावी निवासी सुरंगी थाना बिछुआ के द्वारा थाना बिछुआ में रिपोर्ट पंजीबद्ध कराया की प्रार्थी की मोटर सायकल होन्डा साईन क्रमांक MP 28 MR 4503 को ग्राम कुरई नर्सरी के पास से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है । कि रिपोर्ट पर थाना बिछुआ में अपराध क्रमांक 296/24 धारा -379 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर माल एवं अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु थाना प्रभारी बिछुआ निरीक्षक गोविंद सिह राजपूत के द्वारा तत्काल एक टीम गठित की गई एवं गठित टीम के दवारा घटना स्थल के आसपास के सी.सी.टी.वी.फ्रुटेज खगांले गये सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया सूचना तंत्र द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि घटना स्थल पर राहुल मंगरौले घटना दिनांक समय को घूम रहा था पुलिस टीम द्वारा तत्काल राहुल मंगरौले को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर राहुल मंगरौले एवं उसके साथी संतोष उर्फ नट्टू खऱपुसे ,निरंजन विश्वकर्मा के द्वारा मोटर सायकल चोरी कर अनस कुरैशी को दो मोटर सायकल 27 हजार रुपये में बेच देना बताया पुलिस टीम द्वारा अनस कुरैशी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर एक संगठित गिरोह के द्वारा लगातार गांव एवं शहर क्षेत्र में घूमकर मोटर सायकल चोरी करना पाया गया । उक्त आरोपियो के द्वारा पृथक पृथक स्थानो से चार मोटर साईकिल चोरी कर बेचना एवं कुछ मोटर सायकल अपने अपने पास बेचने के लिये रखना बताया । पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियो को अभिरक्षा में लेकर मोटर सायकल जप्त कर गिरफ्तार किये गये है । 
जप्ती – पुलिस टीम द्वारा आरोपियो से थाना बिछुआ के – 
1.अप.क्र.294/45 धारा 303(2) BNS भादवि. (थाना बिछुआ ) में प्लेटिना मोटर सायकल
2.अप.क्र.296/24 धारा 379 भादवि (थाना बिछुआ ) में होन्डा साईन मोटर सायकल
3.अप.क्र.209/24 धारा 379 भादवि (थाना चांद) में स्प्लेन्डर मोटर सायकल
4. अप.क्र.720/24 धारा 379 भादवि (थाना चौरई ) में एच.एफ.डीलक्स मोटर सायकल 
गिरफ्तार आरोपी – 
1-संतोष उर्फ नट्टू पिता नानकराम खरपुसे जाति पवार उम्र 23 साल निवासी गोनी थाना बिछुआ 
2.राहुल पिता किशन मंगरौले जाति किरार उम्र 27 साल निवासी राजना थाना चांद 
3.अनस पिता मोहम्मद इकबाल कुरैशी उम्र 22 साल निवासी खमारपानी थाना बिछुआ 
4.निरंजन पिता कलशराम विश्वकर्मा उम्र 24 साल निवासी छेडिया चौकीखमारपानी थानाबिछुआ 
जप्ती माल – 04 नग मोटर साईकिल कुल कीमती -1 लाख 65 हजार रुपये की । 
महत्वपूर्ण भूमिका – निरी. गोविंद सिंह राजपूत , उनि.महेश अहिरवार , उनि.जियालाल पाचे ,सउनि.कंधीलाल सैय्याम ,प्र.आर.क्र.67 पकंज नागदेवे , आर. 195 राकेश उइके ,आर.क्र.298 मिथलेश , आर. चा. 495 नृत्यकिशोर मालवी ,आर.क्र.1013 रविशंकर भारती ,आर.क्र.659 अकिंत बघेल ,सैनिक क्र.106 रविन्द्र विश्वकर्मा का सराहनीय योगदान रहा। 
सहयोगी जनता -सक्रिय पुलिस -सुरक्षित समाज
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال