श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 15 घायल, 2 मेडिकल कालेज रेफर

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 15 घायल, 2 मेडिकल कालेज रेफर

केएमबी रानू शुक्ला
बांदा। गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई जिससे 15 लोग घायल हो गए। हादसा बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कॉलोनी के पास हुआ। शांति नगर के श्रद्धालु गणपति विसर्जन के लिए केन नदी तट पर गए थे। तेज रफ्तार के कारण ट्रैक्टर-ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। ट्रैक्टर का ड्राइवर हादसे के बाद फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दो लोगों की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
बता दें कि पूरा मामला बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डीएम कॉलोनी से सामने आया है जहां पर शांति नगर के श्रद्धालु जो गणपति विसर्जन करने के लिए केन नदी तट पर गए हुए थे। वहां से वापस आते समय डीएम कॉलोनी के पास ट्रैक्टर तेज होने के कारण ट्राली पलट गई। ट्रॉली पलटने से उसमें सवार 15 लोग घायल हो गए। पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रामबाबू पुत्र चुन्नू (13), अमन गुप्ता पुत्र राजेश (14), दीपक (27), भोला पुत्र चुन्नू (10), राजेश पुत्र चुन्नू (12), मंगल पुत्र रोहित, अभय जीत पुत्र चुन्नी, संजय पुत्र सरदू, अभय कुमार पुत्र संतोष, आदित्य, वंदना, सतीश, पिंटू को भर्ती कराया। जहां पर सतीश और पिंटू की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। वहीं बाकी सबका इलाज किया जा रहा है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال