मीरा यादव बनी राष्ट्रीय लोक दल (महिला प्रकोष्ठ) लखनऊ की जिलाध्यक्ष
केएमबी संवाददाता
लखनऊ। वरिष्ठ समाजसेवी एवं शिक्षा जगत में अग्रणी भूमिका अदा करने वाली मीरा यादव को राष्ट्रीय लोकदल (महिला प्रकोष्ठ) का लखनऊ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रांतीय कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष अहलावत एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा चौधरी की मौजूदगी में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष परिणीता सिंह ने मीरा यादव के नाम की घोषणा लखनऊ जिले की जिलाध्यक्ष के लिए किया। मीरा यादव के नाम की लखनऊ जिले के महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद की घोषणा होते ही खचाखच भरे सभागार में पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगने लगे एवं भारी संख्या में मौजूद मातृशक्ति एवं उपस्थित जन समुदाय ने मीरा यादव को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर करतल ध्वनि से स्वागत किया। आपको बताते चलें कि मीरा यादव ब्लॉक प्रमुख एवं ग्राम प्रधान संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के साथ-साथ एसजीएम कॉलेज गोमती नगर एवं कैंट शाखा की अध्यक्ष भी हैं। मीरा यादव को महिला प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर व्याप्त है। बातचीत के दौरान मीरा यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल की रीतियों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन को मजबूत करने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन केएमबी न्यूज़ के कार्यकारी संपादक एवं मार्तण्ड जनरलिस्ट के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व चेयरमैन विद्यालय प्रबंधक संघ उत्तर प्रदेश आई डी यादव ने किया। इस अवसर पर टीडी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधक महादेव यादव एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मी सिंह के साथ-साथ आदित्य विक्रम सिंह एवं सैकड़ो की संख्या में मात्र शक्तियों के साथ अपार जन समुदाय मौजूद रहा।
Tags
विविध समाचार