यूपी में 76वां जिला बनाने की तैयारी, योगी सरकार ने शुरू की कवायद
गोरखपुर। यूपी में 76वां जिला बनाने की तैयारियां योगी सरकार ने शुरू कर दी है। इस नये जिले का नाम फरेंदा संभव हो सकता है। जो गोरखपुर और महाराजगंज की कुछ तहसील को मिलाकर बनाया जाएगा।
इसी इलाके से लोग होकर नेपाल में प्रवेश करते हैं। इससे थोड़ी ही दूर पर नेपाल का एक छोटा एयरपोर्ट है। सीएम योगी लंबे समय से इस क्षेत्र के विकास को लेकर इस जिले में तब्दील करना चाहते थे। सामरिक दृष्टि से भी यह कस्बा काफी महत्वपूर्ण है। इस इलाके में पाकिस्तान और चीन से गुप्तचर गतिविधियों की भी आशंका रहती है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह का यह राजनीतिक क्षेत्र है। जो कि फिलहाल यूपी की महाराजगंज तहसील में आता है। यहां विकास को बढ़ावा देने के लिए इसको जिला बनाए जाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेश राजस्व आयुक्त की ओर से अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त भीष्म लाल वर्मा ने बताया कि महाराजगंज की फरेंदा और गोरखपुर की कैंपियरगंज तहसील को मिलाकर फरेंदा जिला बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
Tags
विविध समाचार