लखनऊ के हॉस्टल में आईपीएस अधिकारी की बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
लखनऊ। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में एलएलबी की तृतीय वर्ष की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा एलएलबी तृतीय वर्ष में पढ़ती थी, उसके पिता एनआईए में आईजी के पद पर कार्यरत हैं। छात्रा रात को अपने कमरे में गई थी उसके बाद कमरा नहीं खोलने पर साथियों ने उसे वहां से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही स्थिति का पता चल सकेगा।जानकारी की मुताबिक लॉ स्टूडेंट की बैचमेट जब रूम पर पहुंची तो वह दरवाजा नहीं खोली तो उसकी बैचमेट ने बहुत कोशिश की लेकिन उधर से कोई जवाब नहीं मिला तो उसे कुछ शक हुआ और उसने हॉस्टल की वार्डन को इसके बारे में जानकारी दी। सूचना मिलते ही हॉस्टल की वार्डन तुरंत मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही सभी हैरान रह गए क्योंकि छात्रा फर्श पर बेहोशी की स्थिति में पड़ी हुई थी।
Tags
विविध समाचार