हत्या, डकैती, लूट, चोरी एवं लचर पुलिसिंग के चलते नगर कोतवाल पर एसपी का चला चाबुक
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। नगर के चौक घंटाघर में सर्राफा व्यवसाई के साथ हुई डकैती के मामले में आखिरकार नगर कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी पर गाज गिर गई। उन्हें हटाकर अखंड नगर से आए नारद मुनि सिंह को नगर कोतवाली का प्रभार दिया गया है। बताते चलें कि अरुण कुमार द्विवेदी बीते 4 जुलाई को नगर कोतवाली का प्रभार लिए थे लेकिन उसके बाद से रामनगर गोड़वा चौकी क्षेत्र अशांत हो गया। केएनआई होस्टल के बच्चों पर हमला हो गया।महत्वपूर्ण चौराहे से पुलिसिंग गायब हो गई थी। हत्या, डकैती, लूट, चोरी, पक्षपातपूर्ण पुलिसिंग के कारण आम नागरिक प्रभावित हो रहा था जिसको लेकर इसके पहले भी दो बार सस्पेंशन की कार्रवाई दो बड़े साहबों के निकटता के कारण बच गई थी। फिलहाल पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने अखंड नगर थाने का प्रहार आईजीआरएस प्रभारी श्याम सुंदर को दिया है और नगर कोतवाली का प्रभाव अखंड नगर थाने के कोतवाल नारद मुनि सिंह को सौंपा।
Tags
विविध समाचार