राज योगी तपस्वी ब्रह्म कुमार भाई द्वारा दो दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजित
छिंदवाड़ा। राजस्थान की पावन धरा से पधारे ब्रह्मा कुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे इंडिया बुक रिकॉर्ड होल्डर राज योगी तपस्वी ब्रह्मा कुमार भगवान भाई द्वारा दो दिवसीय राजयोग शिविर का आयोजन आपके सानिध्य में किया गया। आप भारत के लगभग 1200 जेलों में हजारों स्कूल कॉलेजों में आपने दिव्य व्याख्यानों से लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी। आपके दो दिवसीय राजीव शिविर में तनाव की नाव में सवार लोगों को शांति की पतवार देकर सुखी जीवन जीने की कला सिखाई। आपने घर परिवार में बढ़ते दुख तनाव आदि को कैसे दूर करें उसके रहस्य राज को खोल सहज रूप में जीवन जीने की कला सिखाई। राजयोग द्वारा व्यवहार संबंधों में तनाव एवं विभिन्न बीमारियों में मेडिटेशन द्वारा प्रयोग करके सदा के लिए स्थाई सुख शांति और स्वास्थ्य प्राप्त किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के समापन अवसर सांसद विवेक बंटी साहू छिंदवाड़ा नगर निगम के महापौर विक्रम आहाके इस कार्यक्रम में पहुंचकर अपने विचार प्रस्तुत किया। विवेक बंटी साहू ने कहा ब्रह्माकुमारी संस्था निरंतर समाज में आध्यात्मिक जागरूकता का काम कर रहा है स्वास्थ्य शिक्षा अध्यात्म कृषि के क्षेत्र में ब्रह्मकुमारी का योगदान प्रशंसनीय है। इसी क्रम में विक्रम आहाके ने इस आयोजन शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत में सभी को ब्रह्मा भोजन करवाया गया।
Tags
विविध समाचार