मूसलाधार बारिश निगल गई गरीब का आशियाना, घर-गृहस्थी का सामान बर्बाद, रोटी के पड़े लाले
केएमबी शिवकुमार दुबे
सुल्तानपुर। जिले में गुरुवार की रात से हो रही भारी बारिश ने आमजन जीवन को तहस-नहस करके रख दिया है। बारिश इस कदर हुई कि लोगों का आशियाना तक ढह गया। घर गिर जाने के कारण लोग खुले में जीने को मजबूर हूं। इस दौरान घर गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया और जो बचा हुआ है उसे लोग अपने परिचितों के घर रखने में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई ऐसा गांव नहीं बचा जहां पर दो-चार मकान न गिरे हो। भदैंया ब्लॉक क्षेत्र में हुई भारी बारिश अब मुसीबत बन गई है। बारिश के चलते शनिवार की रात में अभिया कलां गांव निवासी ब्रम्ह नारायन तिवारी का मकान भर भराकर धराशायी हो गया। इससे घर-गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया। घर गृहस्थी का समान तहस-नहस हो जाने के कारण गरीब परिवार के सामने रोजी-रोटी के साथ-साथ रात बिताने की संकट की स्थिति पैदा हो गई है। ऐसी स्थिति में परिवार किस तरह से अपना गुजर बसर करे साथ ही एक नई चुनौती परिवार के समक्ष पड़ी हो गई है।
Tags
विविध समाचार