नवनिर्वाचित धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

नवनिर्वाचित धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख पार्वती सरोज ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। धनपतगंज ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर पार्वती सरोज काबिज हो गई। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान ब्लाक प्रमुख पद की शपथ ली और क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया अब ब्लाक क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को गति मिलेगी। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे विधायक सुल्तानपुर एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने पार्वती सरोज को बधाइयां दी और क्षेत्र के विकास में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर क्षेत्र के विकास को गति प्रदान करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में घनश्याम चौहान, संदीप सिंह, विजय त्रिपाठी बीजेपी नेता, कूरेभार प्रमुख प्रतिनिधि नवनीत सिंह सोनू,जयसिंहपुर प्रमुख राहुल शुक्ला, मोतिगरपुर प्रमुख चंदर सिंह, कुड़वार प्रमुख योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू, भदैया प्रमुख सहित क्षेत्र के तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्य और आम जन मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित प्रमुख पार्वती सरोज को बधाई दी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال