खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक में एडीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सुलतानपुर 30 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कृत कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय के रोकथाम हेतु समस्त हितधारकों एवं विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु कहा गया।जनपद में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों एवं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) एवं पंजीकरण से आच्छादित करने तथा सब्जियों पर पेस्ट कंट्रोल हेतु कीटनाशकों के प्रयोग को रोकथाम हेतु कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में संचालित समस्त रेस्टोरेन्ट एवं ढाबों पर लाइसेन्स एवं पंजीकरण, फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड, प्रोपराइटर का नाम, मैनेजर का नाम उनके मोबाइल नम्बर, दृश्य स्थान पर प्रदर्शित करवाने, सी0सी0टी0वी0 कैमरा के माध्यम से रसोई घर एवं सर्विस वाले स्थान को आच्छादित करवाने तथा कार्य करने वाले व्यक्तियों को हेड कवर, ग्लब्स तथा एप्रन के प्रयोग हेतु निर्देशित करने को कहा गया। मण्डी सचिव को समस्त थोक सब्जी विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मण्डी सचिव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सुलतानपुर 30 सितम्बर। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सहायक आयुक्त (खाद्य)-II द्वारा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा कृत कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) द्वारा अपमिश्रित खाद्य पदार्थों एवं नकली अधोमानक एवं मिथ्याछाप औषधियों के निर्माण एवं विक्रय के रोकथाम हेतु समस्त हितधारकों एवं विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने हेतु कहा गया।जनपद में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों एवं सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों को अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) एवं पंजीकरण से आच्छादित करने तथा सब्जियों पर पेस्ट कंट्रोल हेतु कीटनाशकों के प्रयोग को रोकथाम हेतु कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में संचालित समस्त रेस्टोरेन्ट एवं ढाबों पर लाइसेन्स एवं पंजीकरण, फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड, प्रोपराइटर का नाम, मैनेजर का नाम उनके मोबाइल नम्बर, दृश्य स्थान पर प्रदर्शित करवाने, सी0सी0टी0वी0 कैमरा के माध्यम से रसोई घर एवं सर्विस वाले स्थान को आच्छादित करवाने तथा कार्य करने वाले व्यक्तियों को हेड कवर, ग्लब्स तथा एप्रन के प्रयोग हेतु निर्देशित करने को कहा गया। मण्डी सचिव को समस्त थोक सब्जी विक्रेताओं की सूची उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मण्डी सचिव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार