"मन की बात" कार्यक्रम में पीएम की त्यौहारों में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट खरीदने की अपील
सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात 10 वर्ष पूरा होने पर देशवासियों को संबोधित किया।उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं। 2014 में 3 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी।जनपद में 1531 बूथों पर पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की मन की बात के 114 वें एपिसोड को विभिन्न इंटरनेट के माध्यमों से सुना। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 208 अमिलिया सिकरा में मन की बात भाजपा नेता परिक्रमा सिंह, बूथ अध्यक्ष संतोष सिंह आदि के साथ सुनी और बूथ पर सदस्यता अभियान चलाया।उन्होंने कहा पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम से लोगों को सकारात्मक ऊर्जा मिलतीहै।उन्होंने कहा कि रविवार को पीएम मोदी ने कहा की करोड़ों श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं।जो सकारात्मक व प्रेरणादायक बातें सुनना पसंद करते हैं। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पीएम मोदी ने आज स्वच्छता अभियान,महिला स्वयं सहायता समूह,जल संरक्षण आदि मुद्दों पर चर्चा की।पीएम ने अमेरिका दौरे के दौरान वहां की सरकार द्वारा लौटाई गई 300 प्राचीन कलाकृतियों की भी चर्चा की।पीएम ने मेक इन इंडिया के पूरे हो रहे दस वर्षों की चर्चा करते हुए कहा भारत मैन्युफैक्चरिंग का पावर हाउस बन गया है।उन्होंने लोगों से त्यौहारों में मेक इन इंडिया प्रोडक्ट खरीदने की अपील भी की।
Tags
विविध समाचार