विशालकाय अजगर देख सहमे मोहल्ले के लोग, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लिया कब्जे में

विशालकाय अजगर देख सहमे मोहल्ले के लोग, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने लिया कब्जे में

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। शहर के गभडिया मोहल्ले में शाम को आवासीय क्षेत्र में निकला भारी भरकम अजगर। वन्यजीव को देखकर नागरिकों में मचा हड़कंप, अफरातफरी। सूचना पर‌ पहुंची वनविभाग की टीम ने विशेषज्ञों की मदद से अजगर को लिया कब्जे में। नगर‌ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गभडिया मोहल्ले का‌ मामला। अजगर को किस प्राकृतिक स्थान/जंगल में छोड़ा जाएगा, इसे लेकर पशोपेश में जिला प्रभागीय वनाधिकारी। डीएफओ अमित सिंह बोले, किस जंगल में छोड़ा जाएगा अजगर, अभी नहीं किया गया तय। वन टीम की सुरक्षा में वन्यजीव अजगर।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال