शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में एडी बेसिक क्षत्रिय भवन में शिक्षकों को करेंगे सम्मानित
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर द्वारा पांच सितंबर को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन क्षत्रिय भवन एम जी एस इण्टर कालेज सुल्तानपुर में आयोजित होगा। उक्त सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि कौस्तुभ कुमार सिंह (पीईएस) सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक अयोध्या मण्डल अयोध्या व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील पाण्डेय तथा विशिष्ट अतिथि उपेंद्र गुप्ता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुल्तानपुर (पीईएस) व उमाशंकर सिंह प्रदेशीय महामंत्री एवं प्रदेशीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह रहेंगे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि इकत्तीस मार्च 2024 को अखण्ड नगर से 6 वल्दीराय से 5 भदैया से 3 धनपतगंज से 1 दोस्तपुर से 5 दूबेपुर से 2 जयसिंहपुर से 3 कादीपुर से 4 करौदीकला से 3 कूरेभार से 4 कुड़वार से 4 लम्भुआ से 2 मोतिगरपुर से 3 प्रतापपुर कमैचा से 5 शिक्षक सेवा निवृत्त हुए हैं जिनका सम्मान भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मोत्सव पर किया जाएगा। उक्त सम्मान समारोह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है संघ के पदाधिकारियों को कार्यों का बंटवारा किया जा चुका है।
Tags
शिक्षा समाचार