बीते मंगलवार की सरेशाम पयागीपुर चौराहे के पास हुए अभय हत्याकांड के तीनों अभियुक्त गिरफ्तार
दिनाँक 03.09.2024 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत पयागीपुर में अभय प्रताप सिंह के साथ कुछ लोगों के साथ झगडा होता है गोली चलती है और उसमें अभय प्रताप सिंह की हत्या हो जाती है।उक्त क्रम में थाना कोतवाली नगर सुलतानपुर में मुकदमा लिखाया जाता है। जिसमें मुख्य नामजद तीन अभियुक्त -1.आकाश सिंह 2.मुकेश यादव 3. सत्यम यादव तीनों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।अग्रिम पूछताछ व विधिक कार्यवाही प्रचलित है।