विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 6
2 / 6
3 / 6
4 / 6
5 / 6
6 / 6

एडीजी जोन ने दिनदहाड़े हुई डकैती के अभियुक्तों पर घोषित किया एक-एक लाख का इनाम

एडीजी जोन ने दिनदहाड़े हुई डकैती के अभियुक्तों पर घोषित किया एक-एक लाख का इनाम

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत मु0अ0सं0-578/24 धारा-310(2) बीएनएस( सर्राफा डकैती काण्ड) में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तगणो के विरुद्ध अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा 01-01 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया।

1 अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह निवासी-जनापुर, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
2. फुरकान उर्फ गुर्जर पुत्र मो० सैफ निवासी पूरे चन्दई चिलौली, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
3 अरबाज पुत्र शान मोहम्मद निवासी अशापुर रूरू, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी
4 विनय शुक्ला पुत्र रामतीर्थ शुक्ला निवासी ग्राम- सहमेऊ ,थाना – मोहनगंज जनपद -अमेठी 
5 मंगेश यादव उर्फ कुग्भे पुत्र राकेश निवासी-अंगरौरा, थाना-बक्शा, जनपद-जौनपुर- 
6 अकित यादव उर्फ शेखर पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम-हरिपुरा, थाना-आसपुर देवसरा, जनपद-प्रतापगढ़- 
7 अजय यादव उर्फ डी०एम० पुत्र बाबूलाल निवासी-लारपुर, थाना-सिंगरामऊ, जनपद-जौनपुर- 
8 अरविन्द यादव उर्फ फौजी पुत्र स्व०श्री देव यादव निवासी ग्राम-चमराडीह, थाना-फूलपुर, जनपद-आजमगढ़- 
9 विवेक सिंह पुत्र सामेन्द्र सिंह निवासी-भवानीनगर, थाना-मोहनगंज, जनपद-अमेठी, 
10 दुर्गेश प्रताप सिंह पुत्र शत्रुघ्न सिंह निवासी-म०नं० 1135 डी नया पुरवा निकट फायर स्टेशन जनपद -रायबरेली
और नया पुराने

Ads

Click on image to Read E-Paper

Read and Download Daily E-Paper (Free) Click Here👆

نموذج الاتصال