अनुज के एनकाउंटर पर बोले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव- किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। बीते 28 अगस्त को सुल्तानपुर के भरत ज्वैलर्स के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती कांड मे फरार एक लाख के इनामिया आरोपी अनुज कुमार सिंह को उन्नाव जिले में एसटीएफ एवं उन्नाव पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि *"सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है। हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करना उत्तर प्रदेश के भविष्य के विरुद्ध एक बड़ा खड्यंत्र है। आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे। इसीलिए वो जाते-जाते उत्तर प्रदेश में ऐसे हालात पैदा कर देना चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में कोई प्रवेश-निवेश ही न करें। उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं। जिनका खुद का कोई भविष्य नहीं होता वही भविष्य बिगड़ते हैं।निंदनीय।"*
Tags
विविध समाचार