केएमबी न्यूज के सह-संपादक मनीष मिश्र का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन

केएमबी न्यूज के सह-संपादक मनीष मिश्र का सड़क दुर्घटना में दुखद निधन

केएमबी संजय सिंह
प्रतापगढ़। केएमबी न्यूज़ के सह-संपादक एवं मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष (युवा शाखा) उत्तर प्रदेश मनीष मिश्र "मारुत" एडवोकेट की सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हो गई। मनीष मिश्रा हिंदी दैनिक किसान मजदूर भावना( केएमबी न्यूज़) के सह-संपादक के साथ-साथ अन्य सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहते थे। मनीष मिश्रा का शिक्षा जगत से भी गहरा नाता रहा। मनीष मिश्रा जी दो-दो इंटर कॉलेज का संचालन भी करते थे। मनीष मिश्रा का लालगंज अझारा-प्रतापगढ में एक्सीडेंट से दुखद निधन हो गया। दुर्घटना का समाचार प्राप्त होते ही परिजनों एवं शुभचिंतकों में हाहाकार मच गया। मनीश की असामयिक मौत से अधिवक्ताओं एवं पत्रकारों में शोक की लहर व्याप्त है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال