मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया सियार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

मां के साथ सो रही बच्ची को उठा ले गया सियार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। मोतिगरपुर के दियरा गांव में बाहर मां के साथ सो रही बच्ची को सियार उठा ले गया। सियार के हमले से मासूम की मौत हो गई। मां के साथ घर के बरामदे में सो रही थी दो साल की मासूम। रोने की आवाज सुनकर जागे परिवारीजन। पचास मीटर दूर खेत में मिली बच्ची। रात में ही परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल जहां डाक्टर ने मासूम बच्ची को अमृत घोषित कर दिया। गांव में वन विभाग की टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल की कार्रवाई को शुरू किया। पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए। डीएफओ अमित सिंह बोले कि ग्रामीणों को जागरुक किया जा रहा है। रक्त मुंह में लगने के बाद सियार अधिक खूंखार हो जाते हैं। इसलिए ग्रामीणों से आग्रह है कि अधिक से अधिक सतर्कता बरतें ताकि किसी अन्य अपनी घटना से बचा जा सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال