पीएम आवास योजना की पात्रता के विषय में जानकारी देते पंचायत सचिव

पीएम आवास योजना की पात्रता के विषय में जानकारी देते पंचायत सचिव

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। भदैयां ब्लांक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अभियां कलां में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सर्वे 2024 के तहत ग्राम सभा के पंचायत भवन में उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य ग्राम सभा में प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को सुचारु रूप से लोगों को जागरूक करना और पात्र लोगों तक इसका लाभ जन जन तक पहुंचाना था। बैठक में ग्राम पंचायत सचिव हरिशंकर मौर्य की उपस्थित में प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी को अवगत कराया। पात्रता मानक की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव ने कहा की ग्राम सभा मे आवास विहीन परिवारों को एक या दो कमरों के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवारों को शामिल किया जाएगा। वहीं आपात्र लोगों को मानक की जानकारी देते हुए पंचायत सचिव ने कहा कि तिपहिया व चारपहिया वाहन हो, तिपहिया चारपहिया कृषि उपकरण हो या पचास हजार रुपए अथवा इससे अधिक ऋण सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड हो व आवेदन कर्ता परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी हो अथवा जो सरकार को टैक्स भर रहे हो उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलेगा। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की मांग करता है उनको योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि योजना का मुख्य लक्ष्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान उपलब्ध कराना है ताकि गांवों में आवास की समस्या का स्थायी रुप से समस्या का समाधान हो सके। इस मौके पर ग्राम प्रधान भुलेश्वर, काशी दुबे, पंचायत सदस्य शिव कुमार दुबे, प्रतिभा, आकाश पांडेय, वृर्जेश शर्मा, विवेकानंद तिवारी, ज्ञान प्रकाश दुबे, जिला पंचायत सदस्य, डीएम प्रधान भरथीपुर समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال