ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक खमरा सेक्टर की ग्राम पंचायत किशनपुर में संपन्न
छिंदवाड़ा। आज दिनांक 16/9/2024 को खामरा सेक्टर के ग्राम पंचायत किशनपुर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे आगामी 17 तारीख प्रधान मंत्री नरेद्रमोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष से स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 17तारीख से 1 तारीख तक पूरे सेक्टर में सभी प्रस्फुटन ग्राम मे कार्यक्रम करने एवम सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई लोगो को स्वच्छ रहने के तरीके एवम स्वच्छ गांव की परिकल्पना को साकार करने के लिए महात्मा गांधी के सपनो को साकार करने के लिए हम सब क्रत संकल्पित है जिसमे नवाकुर संस्था प्रभारी विजय वर्मा के द्वारा सेक्टर की सभी प्रस्फुटन समिति को अवगत कराया गया जिसमे सभी प्रस्फुटन समिति के सदस्य मौजूद रहे साथ ही एक पोधा मां के अभियान के तहत पोधा रोपण किया गया जिसमे फलदार एवम छायादार पोधा रोपित किया गया जिसमे 20 पोधा दिव्य प्रकाश इंग्लिश एकेडमी के कंपाउंड में लगाया गया जिसमे सहयोग करता ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पिपरिया कला से गणेश देहरिया मुकेश वर्मा शरद देहरिया जितेंद्र देहरिया विकास यूके लखन वर्मा विकास वर्मा कमलेश वर्मा का सहयोग रहा यह कार्य क्रम जिला समन्वयक अखिलेश जैन एवम ब्लाक समन्वयक दीपक गेडाम सर के मार्ग दर्शन मे किया गया
Tags
विविध समाचार