दिनदहाड़े हुए ज्वेलर्स डकैती कांड का एक और आरोपी पुलिस मुठभेड़ में ढेर
केएमबी संवाददाता
उन्नाव/सुल्तानपुर। सुल्तानपुर में दिनदहाड़े हुए ज्वेलर्स डकैती कांड के मामले में उन्नाव से जिले से जुडी बड़ी खबर सामने आई है। सुल्तानपुर डकैती कांड में शामिल आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की खबर है। बीते महीने सुल्तानपुर में चौक घंटा घर ठठेरी बाजार क्षेत्र में भरत जी ज्वेलर्स की दुकान में लूटकांड की घटना हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसटीएफ और उन्नाव पुलिस की मुठभेड़ हुई।पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में आरोपी अनुज प्रताप सिंह घायल हो गया हो गया। घायल अवस्था में अनुज प्रताप सिंह को जिला चिकित्सालय उन्नाव लाया गया जहां पर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। अमेठी जिले का निवासी अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह मुठभेड़ में मारा गया। सुबह अचलगंज थाना क्षेत्र के कुलुहागढ़ा में हुई मुठभेड़।
Tags
अपराध समाचार