धनौरा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चोरों को गिरफ्तार कर मशरूका किया बरामद
सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा जिले के समस्त समस्त थाना प्रभारी को चोरी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु आदेशित किया गया है। उक्त आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जीडी शर्मा एवं एसडीओपी घंसौर नम्रता सोंधिया के मार्गदर्शन में चोरी करने वालों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार पुलिस धनोरा द्वारा कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 21.9.2024 को प्रार्थी कृष्ण कृष्णकांत तिवारी पिता राजेंद्र तिवारी उम्र 36 साल निवासी ग्राम रैतुआ पुराकलंदर फैजाबाद उत्तर प्रदेश कनिष्ठ अभियंता धनोरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम मुर्गहाई से तुआघोघरा के बीच लगे विद्युत खंबो से 11 केवी बिजली की तार की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा की गई है जिसकी रिपोर्ट पर थाना धनोरा में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 290 वर्ष 24 धारा 303(2) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान प्रार्थी के कथन लेखन ग्रामीण एवं स्वतंत्र साक्षियों के कथन लेकर घटना के संदेहियों की तलाश पतासाजी कर पूछताछ की गई जिन्होंने अपना जुर्म करना स्वीकार किया तथा उनके बताएं अनुसार मेमोरेंडम लेकर चोरी गया मशरूम कुल 14 बंडल बिजली की तार तथा घटना में उपयोग किया गया टार कटर एवं पिकअप क्रमांक एमपी20जेड8697 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया।आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की जाकर डिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।आरोपी संतोष कुमार ब्रम्हे पिता दौलत प्रसाद ब्रम्हे उम्र 30 साल निवासी छीतापार थाना घंसौर, शफीक खान पिता बब्बू खान उम्र 45 साल निवासी ग्राम कहानी थाना घंसौर, राकेश पिता कलुआ यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनोरा, सहदेव उइके पिता बारेलाल उइके उम्र 28 साल निवासी ग्राम उमरपानी थाना धनोरा, प्रकाश धुर्वे पिता रमन सिंह धुर्वे उम्र 27 साल निवासी उमरपानी थाना धनोरा, शाहरुख खान पिता सलीम खान उम्र 28 साल निवासी मस्जिद के पास लखनादौन थाना लखनादौन को गिरफ्तार किया।
Tags
अपराध समाचार