चालू मानसून सत्र का 12वां वृक्षारोपण अभियान संपन्न

चालू मानसून सत्र का 12वां वृक्षारोपण अभियान संपन्न

केएमबी संवाददाता
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा इस मानसून सत्र का 12वां वृक्षारोपण अभियान प्रेमनगर के विभिन्न क्षेत्रों में संपन्न किया गया, जिनमे नेहरू पार्क से सटे पानी का ट्यूबवेल तथा विंग 1 में स्थित टेंपो स्टैंड इत्यादि स्थान शामिल रहे। इस अवसर पर गुलमोहर, नीम, चंपा, पिलखन, अमलतास, सिल्वर ओक इत्यादि के 50 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों के साथ साथ समिति के सभी सदस्यो ने अपना अपना योगदान दिया। वृक्षारोपण एक आवश्यक कदम है जो न केवल पर्यावरण को संतुलित करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन से लड़ने में भी मदद करता है। वृक्षारोपण से वायु गुणवत्ता में सुधार होता है, मृदा कटाव रोका जाता है और वन्य जीवन को आश्रय मिलता है। आज के समय में, जब प्राकृतिक संसाधनों का अत्यधिक दोहन हो रहा है, वृक्षारोपण हम सभी की ज़िम्मेदारी बन जाती है। यह न केवल हमें हरित वातावरण प्रदान करता है, बल्कि हमारे स्वास्थ्य और मानसिक भलाई के लिए भी लाभकारी है।सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से, हम वृक्षारोपण अभियानों को सफल बना सकते हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और हरित पृथ्वी सुनिश्चित कर सकते हैं। हर एक वृक्ष, एक नई आशा है।क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट समिति द्वारा लगातार मानसून सत्र के तीसरे माह में किया गया यह 12वां वृक्षारोपण अभियान है। इस वर्ष अभी तक 1200 से अधिक वृक्ष हमारी समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा लगाए जा चुके है।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक राम कपूर, उपाध्यक्ष, रनदीप अहलूवालिया, शंभू शुक्ला, राजेश बाली, गगन चावला, दिवाकर नैथानी, सुदीप ममगाई, भूमिका दुबे, जेपी किमोठी, नमित चौधरी, शिवम शुक्ला, रविंद्र जूनियर तथा क्षेत्र के स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7
2 / 7
3 / 7
4 / 7
5 / 7
6 / 7
7 / 7

Ads

نموذج الاتصال