डॉ राजीव श्रीवास्तव जिला सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष तो महासचिव इलियास खान चयनित
सुलतानपुर। "ज़िला सुरक्षा संगठन, सुलतानपुर की साधारण सभा की बैठक दरियापुर में सम्पन्न हुई।समाज में सद्भाव, सुरक्षा एवं समन्वय स्थापित करने के लिए यह एक प्रतिबद्ध और लोकतांत्रिक संगठन है। कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत अपनी नियत अवधि पर निर्वाचन अधिकारी सुंदर लाल टंडन के निर्देशन एवं इनकी देख-रेख में हुई संगठन की साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए संगठन की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। साधारण सभा की बैठक में पिछले २४ वर्ष पूर्व बने संगठन को २१ वर्षों से नेतृत्व दे रहे सरदार बलदेव सिंह ने कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के नामों का प्रस्ताव रखा जिसे साधारण सभा के सदस्यों ने सर्व सम्मति से पारित किया। जिसके अनुसार अध्यक्ष डॉ, राजीव श्रीवास्तव एवं महासचिव मो इलियास ख़ान को चुना गया। संरक्षक के तौर पर कमल नयन पाण्डे, सुन्दरलाल टण्डन प्रमुख संयोजक बलदेव सिंह, आशीष अग्रवाल, राधे श्याम गुप्ता, ज़ाहिद आब्दी उपाध्यक्ष डा नैय्यर रज़ा ज़ैदी, अरुण जायसवाल कोषाध्यक्ष, अजय कुमार सिंह प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी डॉ राधे श्याम सिंह सचिव कार्यालय, कुलदीप गुप्ता सचिव जनसंपर्क, राशिद अली सिद्दीक़ी आडिटर सीए सन्तोष सिंह एवं परामर्श समिति में भुलई राम गुप्ता, रामसागर गुप्ता, मनोराम पाण्डेय, सत्यप्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही, आज़ादार हुसैन मनोनीत हुए। संगठन में २७ वार्ड प्रमुख एवं सदस्य एवं कार्यकारणी के लगभग २०० सदस्य मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार